Uttarakhand Ramnagar,उत्तराखण्ड,रामनगर-कहते है ना धंधा कोई छोटा नहीं होता और कोई बड़ा नहीं होता ऐसा ही एक गन्दा धंधा शुरू करने वाले सलाखो के पीछे हैं,आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट वह स्थानीय पुलिस टीम रामनगर क्षेत्र के होटल तथा रिसोर्ट के औचक निरीक्षक पर थी । जब उक्त टीम चेकिंग करते हुए होटल गर्जिया बेस्ट रानीखेत रोड रामनगर पर पहुंची तो होटल के एक कमरे में एक युवक व एक युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले, कमरे से अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
जब दोनों से मुक्त संबंध में पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। होटल स्वामी से उक्त संबंध में पूछताछ की गई तो होटल स्वामी ना तो होटल का कोई रजिस्ट्रेशन और ना ही एंट्री रजिस्टर दिखा सका बाद पूछताछ होटल स्वामी शेखर चंद्र मासीवाल पुत्र विशमभर दत्त निवासी रानीखेत रोड रामनगर तथा परविंदर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी धर्मपुर औलिया थाना रामनगर जिला नैनीताल के विरुद्ध fir no 387/23 धारा 3/4/5/6 अनैतिक देश व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है, पीड़िता को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी टीमे उप निरीक्षक दीपा जोशी, हेड कांस्टेबल आनंदी सती, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा, महिला कांस्टेबल दीपा सामंत, महिला कांस्टेबल दीपा सिंह, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह ,कांस्टेबल गगन भंडारी, कांस्टेबल विपिन शर्मा शामिल रहे।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी