January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

रास्ते से हटने को कहने पर , स्कूल वैन चालक को पीट-पीटकर मार डाला

लखनऊ-नगराम कस्बे के डोभिया गांव में शुक्रवार सुबह एक सिरफिरे ने वैन चालक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसने स्कूली बच्चों के सामने ही वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। सिरफिरे ने वारदात को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि चालक ने उसे रास्ते से हटने के लिए कहा था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मोहनलालगंज के बेलहियाखेड़ा में विश्वनाथ प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज है। कॉलेज प्रबंधक राजेश यादव का छोटा भाई अखिलेश यादव (42) स्कूल की वैन चलाता है। शुक्रवार सुबह वह बच्चों को लेने निकला था। डोभिया गांव में उसने रामअधार लोध की बेटी को वैन में बैठाया। वहां से चला तो गांव किनारे बीच सड़क पर अनिल उर्फ अजीत लाठी लिए खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शी बच्चों व ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि वैन देखकर भी अनिल रास्ते से नहीं हटा तो अखिलेश ने खिड़की से सिर निकालकर उसे हटने के लिए कहा। इस पर वह गालियां देते हुए पास पहुंचा और वैन की चाबी निकाल ली। इसके बाद जैसे ही अखिलेश वैन से उतरा, अनिल ने लाठी से उसके सिर पर दो-तीन वार कर दिए। इस पर वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद अनिल उसके सिर व चेहरे पर वार करता रहा। जब तक ग्रामीण पहुंचे, तब तक अखिलेश बेजान सा हो गया था। लोगों ने अनिल को पकड़कर पुलिस के हवाले किया और खून से लथपथ अखिलेश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वैन में मौजूद तीन-चार घटना देखकर सहम गए और दुबक कर बैठ गए। ग्रामीणों ने उन्हें वहां से हटाया। बाद में पुलिस ने उन्हें दूसरे वाहन से घर भेजवाया। एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि मामूली बात पर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। उसने आरोप कुबूल किया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।