काशीपुर। निजी हॉस्पिटल से ड्यूटी कर घर जा रहे बाइक सवार डॉक्टर पर तीन युवकों ने हमला बोल कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुट गई है। विजयनगर नई बस्ती डा. अरशद पुत्र डा. राहत अली ने प्रतापपुर पुलिस चौकी में तहरीर सौंपकर बताया कि बीती 21 अगस्त की रात करीब 10 बजे वह मानपुर रोड स्थित उजाला हास्पिटल से ड्यूटी समाप्त कर अपनी बाइक संख्या यूके-18-4765 से घर आ रहे थे कि मानपुर बिजली घर के पास 3 व्यक्तियों ने पहले तो उनकी बाइक को अपनी बाइक से टक्कर मारी। उसके बाद उन्होने जान से मारने की नीयत से उनके सिर व कंधे पर फन्टी से वार किया जिससे उनके सिर व कन्धे पर चोटें आयीं हैं। उनके इस वार से वे सड़क पर गिर पड़े और वे तीनों लोग भाग गये। किसी तरह हिम्मत जुटाकर वे उजाला अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है। सिर में गहरे घाव के चलते 6 टांके आये हैं। डॉक्टर ने नामजद तहरीर देते हुए मानपुर निवासी उक्त तीनों हमलावरों से भविष्य में भी जानमाल के खतरे की आशंका व्यक्त की है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुट गई है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी