रुद्रपुर – एसएसपी कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में जहां एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी ने अपने अधीनस्थों को सख्त दिशा निर्देश दिये। वहीं सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया।
आपको बता दें कि बृहस्पतिवार 24 अगस्त 2023 को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। सर्वप्रथम थानों व चौकियों में नियुक्त पुलिस कर्मियों का सम्मेलन लिया गया तथा सम्मेलन में आई समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया।एसएसपी ने कहा कि आमजन के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। चोरी, बाइक चोरी, नकबजनी, मोबाइल चोरी व अन्य ऐसी घटनाएं जिससे आम व्यक्ति परेशान रहता है इनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए।
एसएसपी ने सीसीटीएनएस में थानों के द्वारा सूचना समय से अपडेट ना करने के पश्चात सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को समय से अपडेट करने को निर्देशित किया गया।
ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने हेतु चेकिंग करने के लिए सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया सभी अपने अपने क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे।
गोष्ठी में 25 अधिकारी / कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया।
मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी क्राइम/ ट्रैफिक, एसपी रुद्रपुर, एसपी काशीपुर, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी