रुड़की-रुड़की,नवनियुक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे आज रुड़की पहुंचे जहां उन्होंने रुड़की में वेंडर जोन पर फास्ट फूड खाना इत्यादि बनाने व बेचने वाले लोगों को ट्रेनिंग दी है उन्होंने सभी वेंडरों को समझाया है कि किस तरह से खाने को सही बनाना और आने वाले ग्राहको को खिलाना चाहिए और वहां पर साफ सफाई को लेकर किस तरह से ध्यान रखना चाहिए वही सभी को कुक किट वितरित की गई है और सभी लोगो ने उनकी बाते सुनी और उनकी कहीं बात पर चलने का संकल्प लिया सभी को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने शपथ दिलवाई की कोई भी वेंडर गलत खाना नही इस्तेमाल करेगा और बचा हुआ खाना ग्राहको को नही देगा और समय समय पर वह क्षेत्र में घूमते रहेगे ओर जांच करते रहेंगे की कही कोई वेंडर या होटल, रेस्टोरेंट जैसी जगह कोई गलत खाना तो नही बेच जा रहा है।
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर