January 11, 2026

अतिक्रमण पर चला डंडा भड़के विधायक

अल्मोड़ा।अतिक्रमण के खिलाफ अल्मोड़ा में डंडा चलाया है। एनएच की टीम ने करबला, खत्याड़ी के बेस, पांडेखोला में अतिक्रमण के खिलाफ चलाये अभियान में सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए 15 फड़ों को हटाया। जबकि अतिक्रमण हटाने के लिए अन्य आरोपियों दो दिन की मोहलत दी गई। अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के विरोध में दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। खत्याड़ी में हुए प्रदर्शन में अल्मोड़ा विधायक भी दुकानदारों के समर्थन में उतरे। अतिक्रमणकारी दुकानदारों का कहना है कि कई साल से वह दुकान चला रहे हैं। दुकान टूटने से उनकी रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा। वही अल्मोड़ा विधायक ने सरकार से मामले की पैरवी करने की मांग की।

You may have missed