आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा है कि 20 वर्षों से अवरुद्ध पड़े विकास को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब जनता को तय करनी है ।जनता को सोचना होगा की जिन राजनीतिक दलों ने विकास के नाम पर केवल धोखा दिया है क्या उन्हें फिर मौका दिया जाए या फिर काशीपुर के नव निर्माण का सपना लेकर आई आम आदमी पार्टी को इस बार समर्थन देकर काशीपुर के विकास की जिम्मेदारी सौंपी जाए। मैं विश्वास दिलाता हूं की जनता को ऐसा काशीपुर बना कर दूंगा जैसा उसने सपने में सोचा होगा ।अच्छी सड़कें होंगी शानदार स्कूल होंगे और चिकित्सा की बेहतरीन व्यवस्था होगी और बेरोजगारों को काम मिलेगा। मुझे वोट देने के बाद जनता मुझे अपने बीच खड़ा देखेगी और जन भावनाओं के अनुरूप काशीपुर का चहुंमुखी विकास होगा।
आप विधायक प्रत्याशी दीपक बाली जब ग्राम मानपुर व कचनाल गाजी पहुंचे तो वहां के प्रधान पप्पू राजेश पाहवा एवं सुरजीत सिंह सीटू के नेतृत्व में लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और कचनालगाजी निवासी बलजिंदर सिंह बिल्ला महेंद्र सिंह संधू परमजीत सिंह पम्मा व लखविंदर सिंह लकी अपने अनेक साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस बार पूरी ताकत के साथ आम आदमी पार्टीको चुनाव लड़ा कर दीपक बाली को कामयाब बनाया जाएगा।यहां के बाद दीपक बाली ने ग्राम गंगापुर कुदइयो वाला में संजीव शर्मा व अमित सक्सेना आदि के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया जहां जनता ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। शहर के कटरामालियान क्षेत्र में पूर्व पार्षद राधेश्याम प्रजापति के साथ श्री बाली ने जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग मांगा। विकास से पीड़ित लोगों ने श्री बाली को इस बार पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उधर पूजा अरोरा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता रईस परवाना महानगर अध्यक्ष श्रीमती उषा खोखर युवा महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित मधुबाला सचदेवा राजकुमार रजनी रावत रजनी पाल हरीश सिंह शोएब अंसारी आमिर हुसैनआदि की टीम ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए सहयोग मांगा ।मनोज कुमार शर्मा नील कमल शर्मा पूर्व तहसीलदार लख चोरा पूर्व सैनिक विनोद सिंह नेगी डॉ विजय शर्मा सुरेश चंद गुप्ता नवनीत मणि त्रिपाठी अजय शर्मा श्वेता सिंह एडवोकेट पवित्र शर्मा आयुष मल्होत्रा शशि दत्ता राजकुमार वर्मा नेमाराम चौधरी आसिम अहमद नदीम खान महबूब मंसूरी आदि ने भी विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया।
आरिफ खान की रिपोर्ट
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी