काशीपुर।आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और ढेला नदी में उफान के चलते ढेला नदी के किनारे 6 मकानों के ढहने से लोगो का जीना दुश्वार हो गया है। जगह-जगह जलभराव से लोग परेशान हैं तो वहीं एक बार फिर ढेला नदी के उग्र रुप से नागनाथ महादेव मंदिर की पिछली दीवार ढेला नदी में समा गई। काशीपुर में ढेला नदी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है ढेला नदी ने अब तक छह घरों को अपनी आगोश में लेते हुए जमीदोज कर दिया है जिनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, उसके बाद ढेला नदी ने एक बार फिर अपना रूद्र रूप दिखाकर लगभग एक दर्जन से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचाते हुए जीर्ण शीर्ण कर डाला है यही नहीं नदी ने वही नागनाथ महादेव मंदिर की बुनियाद को खोखला कर आधे मंदिर को अपने आगोश में ले लिया है।
वही दूसरी और द एलीट क्लब के अध्यक्ष नदीम अख्तर अन्सारी ने क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ जाकर ढेला नदी किनारे बसे लोगों का दु:ख जाना और ट्रिपल इंजन सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि उत्तराखंड शासन प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा दे और जिन लोगों के मकान गिरे हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निर्माण भी करवाए । ताकि पीड़ित परिवारों को तत्काल फौरी राहत मिल सके । उन्होंने कहा कि जिस तरीके से चेक वितरित किए गए हैं वो ऊँट के मुंह में जीरा के समान हैं । उन्होंने कहा कि इस इलाके में ज्यादातर अल्पसंख्यक परिवार रहते हैं इसलिए सरकार को संवेदनशीलता के साथ उन्हें तत्काल मुआवजा और पक्के मकान बनवा कर दिए जाए लेकिन देखकर लगता है की सरकार दोहरी नीति अपना रही है! इस मौके पर समाजसेवी हनीफ गांधी,रशीद अंसारी, दानिश चौधरी, शोएब सिद्दीकी, एडवोकेट अली अनवर,आदि लोग मौजूद थे
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान अलका पाल को पर्यवेक्षक बनाया
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा