

Uttarakhan BSP,काशीपुर,बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम आज काशीपुर पहुंचे,जहाँ महानगर अध्यक्ष डॉ.एम.ए.राहुल के नेतृत्व मे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया निकाय चुनाव व लोकसभा के चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने पर जोर दिया, बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की बात कही, उन्होंने कहा उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी मजदूर मजलूमों की आवाज बनकर बहुजन समाज पार्टी हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगी
स्वागत करने वालों में प्रदेश के महासचिव विनोद कुमार गौतम. लोकसभा प्रभारी निर्मल सिंह जी राजेश मौर्य जी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश पूर्व विधायक प्रत्याशी विजयपाल जाटव ओम प्रकाश जी शीशपाल सिंह नेता महानगर अध्यक्ष डॉ एम ए राहुल अख्तर अली,लोकसभा प्रभारी अफसर अली ओम प्रकाश कृष्ण कुमार गौतम खूब सिंह सर्वेश कुमार अरविंद राणा राजेश प्रधान भोपाल सिंह डॉक्टर बी एस गौतम राजेश कुमार इंद्र सागर राजीव गौतम गौरव गौतम इंद्रपाल सिंह आफताब आलम कमर अब्बास सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे,

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन