January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

यूपी के मंत्री ने रेलवे प्लेटफार्म के अंदर घुसा दी अपनी कार, मची अफरातफरी

लखनऊ।यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह ट्रेन पकड़ने के लिए अपनी कार से रेलवे प्लेटफार्म के अंदर तक चले गए। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह को पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली जाना था। उन्हें देर हो रही थी तो ट्रेन पकड़ने के लिए उनकी फॉर्च्यूनर कार को दिव्यांगों को लिए बने रैंप से चढ़ाकर अंदर घुसा दिया गया। उनकी कार तब तक प्लेटफार्म पर मौजूद रही जब तक कि वह हावड़ा-अमृतसर मेल में बैठकर रवाना नहीं हो गए। इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे।