January 12, 2026

खराब मौसम 25 घराें को खतरा

Uttrakhand Nainital हल्द्वानी। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मल्ला ब्यूरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां बरसाती नाले ने अपना रूख आबादी की ओर कर लिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने डीएम को रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में सुरक्षा दीवार बनाने की संस्तुति की है।मल्ला ब्यूरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को शिकायत की थी कि आठ अगस्त को आई भारी बारिश के कारण बरसाती नाले का मुंह आबादी क्षेत्र में हो गया है। इससे 25 परिवार के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था।मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट मल्ला ब्यूरा पहुंची। वहां उन्होंने निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई। कहा कि यहां सुरक्षा दीवार की आवश्यकता है। डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है।

You may have missed