January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

अचानक टायर फटने से गदरपुर मे घायल युवक की मौत

Gadarpur Uttrakhand,गदरपुर। ट्रक के पहिये में हवा का दबाव बढ़ने पर टायर फटने से गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी दो बेटे और एक बेटी को रोता बिलखता छोड़ गया है। वार्ड नंबर आठ ब्लॉक कॉलोनी निवासी जाहिद हुसैन का 35 वर्षीय पुत्र नासिर सैफी ग्राम मोतियापुरा में टायर पंक्चर की दुकान चलाता था।
बुधवार की सुबह करीब 11 बजे नासिर सैफी ट्रक के पहिये में हवा भर रहा था। हवा का दबाव बढ़ने पर अचानक ट्रक का टायर फट गया। नासिर सैफी टायर से निकली हवा की चपेट में आकर जमीन से करीब दस फुट से भी अधिक ऊपर उछल कर जमीन पर गिरकर अचेत हो गया। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने नासिर को इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। देर शाम गमगीन माहौल में उसे नगर के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।