January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

नोएडा में बड़ी घटना कार में दो युवकों को किया अगवा

Delhi-Noida,दिल्ली। मामले में पीड़ित रफाकत ने 20 अगस्त को थाना फेस-2 पहुंचकर पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने तब कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस का कहना है कि सातों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।नोएडा के कोतवाली फेज टू क्षेत्र में कार में अगवा कर दो युवकों की सात लोगों ने पिटाई की। हालत खराब होने पर एक युवक को कार से उतार गए, जबकि दूसरे का अभी तक सुराग नहीं लगा है। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

अलवर्दीपुर गांव निवासी समयदीन ने पुलिस को बताया है कि उसका भाई सलाउद्दीन व रफाकत र्ईंट ढोने वाली गाड़ी पर काम करते हैं। 18 अगस्त की शाम जब सलाउद्दीन व रफाकत काम पर जा रहे थे तो नया गांव में राजू, सद्दाम, आमिर, बादशाह, मुस्ताक, समीर उर्फ याकूब, शौकीन खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए दोनों को गाड़ी में बिठा लिया। विरोध करने पर दोनों को पूरे रास्ते पीटा। इसके बाद दोनों को अलग-अलग गाड़ी में बिठा लिया। आरोपी घटना के समय नशे की हालत में थे।
रफाकत की हालत ज्यादा बिगड़ने पर आरोपियों ने उसे रास्ते में छोड़ दिया और सलाउद्दीन को लेकर कहीं चले गए। अभी तक सलाउद्दीन का पता नहीं चला है। इस मामले में रफाकत ने 20 अगस्त को थाना फेस-2 पहुंचकर पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने तब कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस का कहना है कि सातों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।