January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

दिल्ली में सड़क पर महिला का आंतक, डिलीवरी बॉय पर चाकू से वार, पुलिस पर भी लात-घूंसों से हमला

Delhi Crime -दिल्ली – द्वारका इलाके में डिलीवरी बॉय ने पता पूछा तो एक महिला ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। ये पूरी घटना द्वारका सेक्टर-23 डीडीए गोल्फ लिंक अपार्टमेंट में हुई। मौके पर पहुंची महिला सिपाही पर भी हमला कर जख्मी कर दिया।द्वारका इलाके में महज पता पूछने पर एक महिला ने ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय पर चाकू से हमला कर दिया। उसने युवक पर चाकू के कई वार किए। पीड़ित ने किसी तरह भागकर जान बचाई। सूचना पर पहुंचे पीसीआर कर्मियों ने महिला से चाकू छीना तो वह डंडा उठाकर पीसीआर और दूसरी गाड़ियों पर मारने लगी। उसने पीड़ित की स्कूटी भी तोड़ दी।

थाने से महिला स्टाफ मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने महिला सिपाही पर भी लात-घूंसों से हमला कर दिया। इससे वह जख्मी हो गई। इसके बाद किसी तरह महिला को काबू कर थाने लाया गया। उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा, ड्यूटी के दौरान हमला, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पता चला कि महिला डिप्रेशन का शिकार है।
वारदात 18 अगस्त को डीडीए गोल्फ लिंक अपार्टमेंट में हुई। गोलू कुमार नामक युवक सामान की डिलीवरी करने अपार्टमेंट में पहुंचा था। अंदर पहुंचने के बाद उसने आरोपी महिला से पता पूछ लिया। इसी बात पर महिला उससे बहस करने लगी। कुछ देर बाद महिला ने रसोई वाला चाकू निकालकर गोलू पर हमला कर दिया। उसके पेट, हाथ और चेहरे पर चाकू मारे। वह किसी तरह जान बचाकर भागा।
महिला ने गोलू की स्कूटी गिराकर उसकी हेड लाइट तोड़ दी। मामले की सूचना मिलने पर पीसीआर वहां पहुंची। पीसीआर पर तैनात जवानों ने किसी तरह महिला से चाकू छीन लिया। इसके बाद आरोपी महिला ने एक डंडा उठाकर पीसीआर व निजी गाड़ियों पर मारना शुरू कर दिया। सूचना पर द्वारका सेक्टर-23 थाने से महिला सिपाही सुबांता वहां पहुंची तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। किसी तरह आरोपी को काबू किया गया। बाद में उसे थाने लाया गया। पुलिस आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।