November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

उत्तराखंड के जिलों में मूसलाधार बारिश का हाई अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है मौसम का मिजाज चन्द मिनटो में बदलता जा रहा है जैसे की मानो बारिश कहर बनकर टूट रही है, जहां एक तरफ लोगों के मकान गिर रहे हैं बारिश ने तांडव मचा दिया,लोगों के जी का जंजाल बारिश बनती जा रही है पहाड़ो लगातार जिस तरीके से होटल और मकान गिरते हुए दिखाई दिए तो वही तराई क्षेत्र में भी अब बारिश अपना कहर बरपा रही है,बारिश से चारों तरफ तबाही मची हुई है,मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, बिजली के साथ तूफान या बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश होने की संभावना बताई गई है।वही 23 और 24 का रेड अलर्ट भी मौसम विभाग द्वारा घोषित किया है। 23 को देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश होने के संभावना जताई गई है। इस दौरान पहाड़ों में भूस्खलन की घटना बढ़ सकती है। अगले 4 दिन इन जिलों के लिए भारी साबित होने का अंदेशा है।

उत्तराखंड के 7 जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए राज्य आपातकालीन केंद्र उत्तराखंड ने जिलों को सतर्क कर दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तराखण्ड सचिवालय, देहरादून के डयूटी ऑफिसर/ अनु सचिव रतन लाल द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों को कहा गया है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा 21.08.2023 के अपराह्न 02:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23.08.2023 से दिनांक 24.08.2023 तक जनपद टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इस स्थिति में अपने जनपदों में निम्न सावधानियां सुनिश्चित करने का कष्ट करें:-