January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

Uttarakhand BSP,बसपा जिला प्रभारी ने पत्रकार वार्ता कर लगाए आरोप

Haridwar, हरिद्वार जिले में बहुजन समाज पार्टी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। अपने आपको बसपा का जिला प्रभारी बताने वाले सतपाल जैसवाल ने रुड़की के प्रशासनिक भवन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान बसपा प्रदेश प्रभारी,प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष पर पार्टी में तानाशाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है की बसपा संगठन के बड़े नेता बसपा को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं जिसका ताजा उदाहरण बसपा से सोनिया शर्मा को बसपा से निष्कासित करना है जबकि सोनिया शर्मा के पति उमेश कुमार लगातार दलितों का समर्थन करते हैं जिसकी बानगी उन्होंने बेलडा गांव में हुए प्रकरण में भी दिखाई थी। आज भी दलित समाज उमेश कुमार के साथ हैं। उन्होंने कहा की सोनिया शर्मा के पार्टी से निकालने का बसपा को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा लेकिन वह मरते दम तक बसपा में ही रहेंगे। उन्होंने बसपा में बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं। कुछ नेता इस पार्टी को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं जो जल्द ही बेनकाब होंगे।