मंगलौर,सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर जनपद हरिद्वार में सीपीयू, यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रिपल राइडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हाईवे पर ई रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गए। मंगलौर में संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों लोगों की चालान काटे गए। जिससे ई रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा रहा। यातायात पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार रावत ने बताया कि हाईवे पर सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसमें अधिकतर लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हुई है बिना हेलमेट वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । जनपद हरिद्वार में अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि यातायात के नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी