January 12, 2026

Uttarakhand Police,हरिद्वार SSP ने किया बड़ा खुलासा 9 गिरफ्तार

रुड़की, पिरान कलियर क्षेत्र में बच्चा चोरी की घटनाओं का आज पुलिस ने दो मामलों का खुलासा करते हुए अन्तर्राजीय बच्चा चोर गिरोह के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है।वही दो बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद किया है।आपको बता दें कि 15 अगस्त को एक पांच वर्षीय बच्चा सन्दिग्ध परिस्थियों में लापता हो गया था।वही पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखतें हुए लगातार जांच पड़ताल की और बच्चे को यूपी रामपुर से बरामद किया है।जबकि 29 मई को पिरान कलियर दरगाह से 6 महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया था वही बच्चे को सहारनपुर के चिलकाना से बच्चा बरामद कर लिया है।जबकि इस मामले में पकड़े गए 6 आरोपियों से पूछताछ में पुलिस 3 बच्चों की चोरी कर खरीद फरोख्त की थी घटना को स्वीकार है। फिहलहल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और अन्य लापता बच्चों की भी तलाश की जा रही।। हरिद्वार के एसएसपी ने खुलासा करते हुए वही बरामद बच्चों को उनके परजिनों के सकुशल सुपुर्द कर लिया है।

You may have missed