November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

Dehradun BJP,भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वोटर चेतना महाअभियान चलायेगी

Dehradun,देहरादून।भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वोटर चेतना महाअभियान चलाने जा रही है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान में प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार नए वोटर बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए व्यापक पैमाने पर हल्द्वानी और देहरादून में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ ही बूथ और शक्ति केंद्र स्तर पर वोटर कैंप लगाए जाएंगे। जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए रिकॉर्ड मतों के तय लक्ष्य को हर हालत में पूरा करना है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के उत्तराखंड में मौजूद 13 लाख कार्यकर्ताओं के लिए मुश्किल नहीं है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा ने बताया कि प्रदेश की जनता बीजेपी को समझ चुकी है 2014 से जिस तरीके से प्रदेश आई पड़ी है बेरोजगारी दर बहुत तेजी से बढ़ा है कानून व्यवस्था ठप नजर आ रही है ऐसे में अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है डबल इंजन की सरकार प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं करेगी इसलिए अब यह कोई भी बैटरी आजमाले इनका कुछ नहीं होने वाला…