November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

Police Department:68.90 ग्राम स्मैक के साथ 02 स्मैक तस्कर एएनटीएफ रुद्रपुर और पंतनगर पुलिस की गिरफ्त में।

Udham Singh Nagar Police:रुद्रपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा वर्तमान में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षैत्राधिकारी आँपरेशन/ नगर रुद्रपुर के निर्देशन में जनपद उधमसिंह नगर की ANTF टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर व प्रभारी ANTF उधमसिंह नगर के नेतृत्व में टीम द्वारा थाना पन्तनगर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान ESIC अस्पताल के पास खाली मैदान से मो0सा0 में सवार अभियुक्तगण क्रमशः 1- महेन्द्र सिंह उर्फ नन्हे पुत्र भगवानदास निवासी वार्ड न0-7 आजादनगर ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर के कब्जे से 50.90 ग्राम अवैध स्मैक,व 2-अरविन्द कुमार पुत्र सोमपाल कुमार निवासी शरीफ नगर इटोवा थाना देवरिया जिला बरेली उ0प्र0 के कब्जे से 18 ग्राम अवैध स्मैक कुल के कब्जे से 68.90 ग्राम अवैध स्मैक मय अपराध में प्रयुक्त मो0सा0 अपाचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदा स्मैक के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम यह स्मैक ट्रांजिट कैम्प स्थित अपने घर में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर मांग के अनुसार ट्रांजिट कैम्प,सिडकुल,रुद्रपुर क्षेत्र में बेचने का काम करते हैं। इस काम में अभियुक्त महेन्द्र उर्फ नन्हे की माँ व बहन भी उसका सहयोग करती है।अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना पन्तनगर में FIR NO-155/2023 धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-महेन्द्र सिंह उर्फ नन्हे पुत्र भगवानदास निवासी वार्ड न0-7 आजादनगर ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर
2-अरविन्द कुमार पुत्र सोमपाल कुमार निवासी शरीफ नगर इटोवा थाना देवरिया जिला बरेली उ0प्र0
बरामद माल –
1-कुल 68.90 ग्राम अवैध स्मैक
2- अपराध में प्रयुक्त 01 मो0सा0
आपराधिक इतिहास-
1-अभि0-महेन्द्र सिंह उर्फ नन्हे
1-FIR.N.-264/2022 U/S 8/21/60 NDPS ACT थाना रुद्रपुर
2-FIR.N.-149/2021 U/S 8/22 NDPS ACT थाना ट्राजिट कैम्प
3- FIR.N.-376/2021 U/S 323/452/504/392 भादवि थाना ट्रांजिट कैम्प
4- FIR.N.-01/2022 U/S ¾ गुण्डा एक्ट थाना ट्रांजिट कैम्प
2-अभि0-अरविन्द कुमार-
1-FIR.N.-376/2021 U/S 323/452/504/392 भादवि थाना ट्रांजिट कैम्प

पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा 2500 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई