Uttarakhand Police Department: काशीपुर। चोरी की तीन बाइक संग दो बाइक चोर पुलिस ने गिरफ्तार किये हैं। काशीपुर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं के संबंध में धारा 379 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसके खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा आदेश निर्गत किये गये थे। उक्त आदेश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशा निर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद नौगजा कब्रिस्तान पुलिया के पास चेकिंग के दौरान दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ पकड़कर उनकी निशानदेही पर कब्रिस्तान की झाड़ियों में छिपाई गई अन्य चोरी की दो बाइक बरामद कीं। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि वाहन चोरों द्वारा बताया गया कि काशीपुर क्षेत्र से कुछ समय से बाइक चुरा रहे थे। वे लोग रैकी करने के बाद बाइकचोरी कर लेते थे। उनके द्वारा ये बाइक चोरी कर यहां झाड़ियों में छिपाई गई थीं, जिन्हें आज रात उन्हें बाहर बेचने की योजना थी। गिरफ्तार अभियुक्त कुमाऊं कॉलोनी कचनालगाजी निवासी मलखान सैनी पुत्र रूप सिंह सैनी तथा रोहित चौहान पुत्र सोमपाल चौहान के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी,
एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई कपिल काम्बोज, चित्रगुप्त,कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल व
सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी