January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

Kashipur Samar Study hall school,समर स्टडी हॉल विद्यालय में इटरेक्ट क्लब ऑफ एस०एस०एच० का किया गया गठन

Education Department,Kashipur Samar Study hall school,,काशीपुर.समर स्टडी हॉल विद्यालय में इटरेक्ट क्लब ऑफ एस०एस०एच० का गठन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो० पवन अग्रवाल आई०पी०डी०जी० रोटरी डिस्ट्रिक 3110 रहे। अन्य अतिथियों के रूप मे ये० अनिल जोशी डी०आई०सी०सी० इंटरेक्ट क्लब रो0 राज मेहरोत्रा सी०डी०एस० रोटरी डिस्ट्रिक 3110, रो0 अतुल असावा अध्यक्ष रोटरी क्लब काशीपुर एवं रो0 नवीन अरोरा सेक्रेटरी रोटरी क्लब काशीपुर रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथियों एवं स्कूल अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, व स्कूल सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने सभी अतिथियों का फूलो का गुलदस्ता डेकर स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया द्वारा सभी अतिथियों का परिचय देकर स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम को आगे बढाते हुए हल्द्वानी से आये ये० अनिल जोशी ने सभी को इंटरेक्ट क्लब का उदेदश्य समझाया। सभी छात्रो को इंटरेक्ट क्लब ऑफ एस०एस०एच० के अर्न्तगत पदो का अवंटन किया गया। अध्यक्षा के रूप में ईशी अग्रवाल उपाध्यक्ष नितिका यादव, सचिव अदित्य . मिततल, सयुंक्त सचिव राजबीर सिंह कोषाध्यक्ष नेसर्ग पाण्डेय सर्जेन्ट एट आर्म्स कुमारी सरगम एवं डायरेक्टर पदों पर कमशः काव्य भाटिया अर्चिशा त्यागी 2 रिचा अधिकारी मौ० उबेश को नियुक्त किया गया। रो० राज मेहरोत्रा ने रोटरी रोटरेक्ट एवं इंटरेक्ट क्लबों के बारे मे जानकारी दी। रो० अतुल असावा ने कहानी के माध्यम से बच्चो मे सेवाभाव लाने के लिए प्रोत्साहित किया । रो० पवन अग्रवाल जी द्वारा सभी इंटरेक्ट क्लब के पदाधिकारियों को बधाई दी गयी एवं ईच वन टीच वन का मूल मंत्र भी छात्रो को दिया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री काजिम रजवी व श्रीमती पूनम अरोरा ने किया ।

इस अवसर पर श्री मनु अग्रवाल, श्री राजेन्द्र फर्तियाल, श्रीमती शुभांगी गुप्ता प्रशान्त कुमार एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपलब्ध थे।