उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है इस बार उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की कुमाऊं में सक्रियता ने कांग्रेस व अन्य पाटियो के साथ-साथ भाजपा में भी हलचल पैदा कर दी है रेखा आर्य के पति ने खुलेआम पिथौरागढ़ में जनसभा में भाजपा से पत्नी रेखा के लिए सांसद के टिकट की इच्छा जाहिर भी कर चुके हैं उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से टिकट के लिए भारतीय जनता पार्टी का आदेश और जनता का आशीर्वाद चाहिए रेखा आर्य के पति साहू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है कैबिनेट मंत्री रेखा वर्तमान में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के सोमेश्वर विधानसभा से भाजपा विधायक हैं और लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है
रेखा आर्या की पिछले कुछ दिनों से लोक सभा सीट के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों में सक्रियता तेजी से बढ़ी है। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि रेखा इस सीट से लोक सभा का टिकट चाहती हैं उनके पति ने खुले मंच से कयासों को दावेदारी में बदल दिया।
इसी क्रम में रेखा आर्या ने पिथौरागढ़ और चम्पावत में अपना आधार मजबूत करना शुरू कर दिया है। अल्मोड़ा उनका गृह जनपद है और बागेश्वर में पड़ोसी जिला होने के कारण उनकी सक्रियता पहले से है।
मंदिर-मंदिर दर्शन: रेखा आर्या ने इस बार 15 अगस्त चम्पावत में मनाया। इसके बाद वह पिथौरागढ़ में सक्रिय हैं। पहली बार पिथौरागढ़ में उन्हें निजी संस्थाओं के कार्यक्रमों में शामिल होते देखा जा रहा है। रेखा पति के साथ जिले के मंदिरों में भी लगातार दर्शन कर रही हैं।
इससे पहले वह जब भी पिथौरागढ़ गईं, बतौर मंत्री सरकारी कार्यक्रमों में ही शामिल हुईं। बताया जा रहा है कि अब वह सभी जगह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से राय भी ले रही हैं।
क्या चेहरा बदलेगी पार्टी: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोक सभा सीट से वर्तमान में पूर्व केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा भाजपा के सांसद हैं। अजय टम्टा के सांसद रहते हुए क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की सक्रियता से सवाल उठ रहे हैं कि क्या भाजपा इस सीट पर चेहरा बदलेगी? यदि ऐसा हुआ तो इस समीकरण का असर अन्य सीटों पर भी पड़ेगा।
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से किसे टिकट मिलेगा, यह पूरी तरह पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व पर निर्भर है। पार्टी नेतृत्व वर्तमान में लोकसभा चुनावों को लेकर क्षेत्र में सर्वे करा रहा है। इस सर्वे के बाद यदि चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी मिली तो पूरे समर्पण से चुनाव लड़ूगी।
रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री,उत्तराखंड
मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं। क्षेत्र का सांसद होने के नाते फिलहाल बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार अभियान में लगा हुआ हूं। जहां तक अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर टिकट का मामला है, वह केन्द्रीय पार्टी नेतृत्व को ही तय करना है।
अजय टम्टा,भाजपा सांसद अल्मोड़ा-पिथौरागढ़
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार