ब्रेकिंग न्यूज़ काशीपुर।(आरिफ खान)काशीपुर। तहसीलदार युसूफ अली की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बची,काशीपुर ढेला नदी में पानी बढ़ने से एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरते हुए नदी में समाया ,कई मकानों में पड़ी दरारें…देखें वीडियो ।
उत्तराखंड में एक तरफ जहां नदी अपने उफान पर है तो दूसरी ओर नदियों का जलस्तर भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के साथ ही तराई क्षेत्र के मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश कहर बनकर टूट रही है काशीपुर के बीचोबीच से होकर गुजर रही ढेला नदी में भारी बारिश के चलते ढेला नदी का जलस्तर लगातार बड़ रहा है,नदी में पानी बड़ने से और ढेला नदी के किनारों के कटाव होने से आस पास के कई मकान नदी की जद में आ गए है। लोगों के मकान गिरने के आसार दिखाई दे रहे है,पूर्व में भी दो मकान गिर चुके हैं गनीमत रही की तहसीलदार युसूफ अली व उनकी टीम ने हादसे से पूर्व ही स्थिति को भावते हुए आस पास की बस्ती को खाली करा लिया था। और पीड़ित परिवार को और उसके सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया था
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!