काशीपुर : राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने एवं लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर उनके द्वारा दिए गए ऐतिहासिक भाषण से प्रेरित होकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु और स्वास्थ्य लाभ के लिए राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण कर ईश्वर से प्रार्थना की।
महानगर किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शशांक सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने एवं संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर उनके द्वारा दिए गए ऐतिहासिक भाषण के लिए उनके दीर्घायु और स्वास्थ्य लाभ के लिए राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल बांटकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी की उपस्थिति से संसद के अंदर कमजोर और आम जनमानस की आवाज को मजबूती से उठाया जा रहा है। संसद में उनकी उपस्थिति से विपक्षी खेमे में खलबली का माहौल है । इससे पूर्व चिकित्सालय के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मनोज राय के अतिरिक्त वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एड.हरीश कुमार सिंह, विमल गुड़िया, सुरेश शर्मा जंगी, शफीक अंसारी, जय सिंह गौतम, सुशील मेहरोत्रा, टीका सिंह सैनी, मो.अकरम बेग, चंद्रभूषण डोभाल, आशीष अरोरा बॉबी, एड. इंदर सिंह, एड.अनिल शर्मा, पार्षद मो. सादिक, अनिल कुमार, अब्दुल समद, एड.उमेश जोशी, पीसीसी सचिव अलका पाल, इंदूमान, अजीता शर्मा, डॉ.एस.एन. रावत, जितेंद्र सरस्वती,अर्पित मेहरोत्रा, विनोद होंडा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, हरदासी लाल, इलियास महिगीर, उमेश तिवारी, राहुल रमनदीप, मो. नूर, संजीव तिवारी, मो. सुलेमान, मो. जीशान, मो.इरफान गुड्डू , मो. मुमताज, मनीष शर्मा, अभिषेक शर्मा, मनोज शर्मा, नवदीप सिंह, शुभम आर्य, रोहित गुप्ता, अमित गांधी, अनवर अंसारी, राजेंद्र सागर, विजय सिंह पाल आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी