January 11, 2026

काशीपुर,पुल का हिस्सा अचानक भरभरा कर ढहा

काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट) यहां ढेला नदी पर बने पुल का हिस्सा अचानक भरभरा कर ढह गया। हाईवे पर बने इस पुल के अचानक ढहने से बड़ा हादसा होते होते बचा। गनीमत रही कि पुल के ढहने के वक्त वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने इस पुल के ढहने से एनएच के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की कलई खुल गई है। बुधवार सुबह एनएच 74 पर लोगों ने सरवरखेड़ा के पास बने पुल को ढहा हुआ देखा तो तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पाकर एनएच और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये तथा बैरीकेडिंग कर मार्ग बंद करा दिया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। फिलहाल अधिकारियों ने वहां सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक प्रबंध कर दिये हैं। लेकिन इस पुल के इस प्रकार ढहने से राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा कराये जा रहे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। यही नहीं दूसरी ओर जो पुल बना हुआ है उसकी स्थिति भी खतरनाक है। वहां भी जो पैराफीट बने हुए हैं वह भी खतरे की जद में हैं। अधिकारियों को दूसरी तरफ भी निरीक्षण कर देखना चाहिए ताकि किसी बड़ी संभावित दुर्घटना से बचाव किया जा सके

You may have missed