
रुड़की।आबकारी विभाग की टीम लगतार गलत काम करने वाले लोगो पर सिंकजा कसने के काम कर रही है कच्ची शराब बनाने वालों पर लगातार छापेमारी कर लहन को नष्ट करते हुए आरोपियों की धरपकड़ में टीम को लगाया गया है।
बता दे कि रुड़की के मंगलौर ओर भगवानपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर जंगलों में छापेमारी की मौके से कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए और कच्ची शराब बरामद हुई वही वहां पर मौजूद लहन को नष्ट किया गया आबकारी इंस्पेक्टर शुजात हशन ने बताया कि उन्होंने अपना सूचना तंत्र पूरे क्षेत्र में फैला दिया है और जो भी गलत काम करने वाले लोग है उन्हें बक्सा नही जाएगा और इसी तरह से कार्यवाही जारी रहेगी।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!