November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

महिला कांग्रेस ने निकाली शव यात्रा, पुतले के आगे बहाए आंसू,
महंगाई के विरोध में प्रदर्शन

देहरादूनःदेशभर मेंबढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार की शव यात्रा निकाली. यह शव यात्रा कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से लेकर घंटाघर तक निकाली. उसके बाद एश्ले हॉल चौक पर प्रतीकात्मक शव के पुतले को आग के हवाले किया. इस दौरान महिलाओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और अपना आक्रोश व्यक्त किया.

महिला कांग्रेस ने निकाली शव यात्रा उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने आरोप लगाया कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तब से महंगाई बढ़ती जा रही है. बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण गरीब जनता महंगाई के बोझ तले दबती जा रही है.

सांकेतिक शव के सामने छाती पीटकर रोती महिलाएं उन्होंने कहा कि सब्जियों और दालों के दाम आसमान छू रहे हैं. इससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

काशीपुर महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह का कहना है कि बीजेपी शासनकाल में देश और प्रदेश में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है, जिस पर लगाम लगाने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. इससे महिलाओं को अपना घर परिवार चलाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रतीकात्मक शव को आग के हवाले करती महिलाएं प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना है कि बीजेपी सरकार ने अच्छे दिन लाने वादा किया था, लेकिन इसके ठीक उलट जनता महंगाई से त्रस्त हो रही है.

महिला कांग्रेस ने निकाली सरकार की शव यात्रामहिला कांग्रेस का कहना है कि जिनके वोटों की बदौलत बीजेपी सत्ता में आई है, उनको निरंतर बढ़ रही महंगाई से बीजेपी सरकार निजात दिलाए. उन्होंने कहा कि यदि बढ़ती महंगाई पर सरकार ने जल्द नियंत्रण नहीं किया तो कांग्रेस को बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.