काशीपुर। जनपद उधम सिंह नगर के एसएससी के निर्देशन में नशा/जुँआ की रोकथाम के लिए अपराधियों पर लगाम कसने के लिए धरपकड़ की जा रही है थाना कुण्डा पुलिस ने चार आरोपियों को जुआ खेलते हुए धर दबोचा पुलिस ने उनके कब्जे से 9000 हजार रुपये भी बरामद किये है, बतादे कि पुलिस ने जुआ व नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है क्षेत्र में अपराधियों पर लगातार कुंडा थाना पुलिस लगाम कस रही है
अभियुक्तगण 1- इरशाद पुत्र मुश्ताक हुसैन निवासी मौहल्ला बाँसफोड़ान पुलिस चौकी की पीछे थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर 2-शरीफ पुत्र मौ0 हनीफ निवासी ग्राम मिस्सरवाला थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर 3-फिरोज पुत्र हासिम निवासी अल्ली खाँ काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर 4-मौ0 जान पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मंजरा काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर को सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुये 52 ताश के पत्तो व जुऐ में प्रयुक्त धनराशी 9000 रूपये सहित अनाज मण्डी के अन्दर बिजली के खम्भे के नीचे गेस्ट हाउस से आगे चौकी मण्डी थाना कुण्डा से गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना कुण्डा पर FIR NO 163/23 धारा 13 जी0 एक्ट के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 मनोहर चन्द
2.कानि0 243 गिरीश पाटनी
3.805 हरीश प्रसाद
4-कानि0 189 चन्द्रशेखर
5-कानि0 534 राकेश काण्डपाल
बरामद माल-52 ताश के पत्तो व जुऐ में प्रयुक्त धनराशी 9000 रूपये
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी