January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

चलती बाइक पर झपटा गुलदार, एक घायल

रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज अंतर्गत छोराजाली गांव के निकट बाइक पर घर जाते समय तीन ग्रामीणों पर गुलदार झपट पड़ा। गुलदार ने एक व्यक्ति का पैर पकड़ लिया, जिस कारण उसके पैर में गहरे दांत लगने से वो जख्मी हो गया। बाइक सवारों द्वारा हल्ला करने पर गुलदार भाग निकला। वही ग्रामीणों द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी लाया गया जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया ।

कालाढूंगी बाजार आए सुंदर सिंह चौहान पुत्र दान सिंह चौहान, कमल पालीवाल, मोहन बगड़वाल बाइक से अपने घर लौट रहे थे कि लकड़ी डिपो से अंदर गाँव को जाने वाले छोराजाली में एक गुलदार उन पर झपट पड़ा। गुलदार ने सुंदर सिंह चौहान का पैर अपने जबड़े में पकड़ लिया जहां बाइक सवारों के हल्ला करने पर गुलदार भाग निकला।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गुलदार पहले भी ग्रामीण नरेश कुमार, मनोज पालीवाल, विनय जोशी, गौरव पालीवाल सहित कई ग्रामीणों पर झपट चुका है। ग्रामीणों द्वारा कालाढुंगी रेंज के वन विभाग के कर्मचारियों को घटना की सूचना दे दी है।