January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

कुंडेश्वरी पुलिस चौकी ने अवैध कच्ची शराब तस्करों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही

काशीपुर। उधम सिंह नगर के एसएसपी जिले में नशे के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं उसी को लेकर कुंडेश्वरी पुलिस चौकी भी एक्टिव मूड में दिखाई दे रही है पुलिस ने अवैध कच्ची शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है,चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगतपुर जंगल क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण कर रहे अभियुक्त रामअवतार पुत्र रघुनाथ निवासी महुआडाली थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को एक रबड़ की ट्यूब के अंदर 50लीटर अवैध कच्ची शराब और कच्ची शराब कसीदगी उपकरण 02लोहे का ड्रम,02 मिट्टी की हांडी,02 प्लास्टिक पाइप रंग पीला,02एलुमिनियम पाइप, 01प्लास्टिक का डिब्बा,01 कनस्तर सहित गिरफ्तार किया गया है और साथ ही आरोपी के विरुद्ध अंतर्गत धारा 60(2) EXACT मुकदमा दर्ज किया है मौके पर लगभग 5000 लीटर लाहन नष्ट किया गया

गिरफ्तारी टीम
(1) चौकी प्रभारी विनोद जोशी(2) कांस्टेबल गजेंद्र गिरी (3) कांस्टेबल मुकेश(4) कांस्टेबल कुलदीप (5) किशोर फर्त्याल