January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन ने मुकीत अब्बासी को सम्मानित कर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी

इस्लामिक कल्चर सैंटर में अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर अब्बासी समाज से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की, इस दौरान बिरादरी के जिम्मेदार लोगों द्वारा मुकीत अब्बासी को उत्तर प्रदेश अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, साथ ही उन्हें म्यूमेंटो देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही बिरादरी के जिम्मेदार लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत भी किया। इस मौके पर हाजी शेख अब्बासी ने बताया कि मुकीत अब्बासी एक नेक दिल इंसान होने के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी है इसलिए सभी ने सहमति से निर्णय लिया है कि उन्हें अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया जाए ताकि वह बिरादरी के सभी लोगों के साथ एकजुट होकर संगठन को मजबूत करेंगे और संगठन के लिए बढ़ चढ़कर कार्य करेंगे।