January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने काशीपुर पहुंचकर मॉल में स्थित कैफे और रेस्टोरेंट में की छापेमारी

काशीपुर में आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने पहुंचकर एक मॉल में स्थित कैफे पॉइंट में छापेमारी की। हालांकि इस दौरान टीम के पहुंचने से पहले ही कैफे संचालक कैफे बंद करके फरार हो गए। इस दौरान टीम ने मॉल के मैनेजर को सख्त हिदायत दी कि वह कैफे संचालकों से पारदर्शिता अपनाए जाने को कहें ऐसा न करने पर कैफे ना चलने दें।

आपको बताते चलें कि काशीपुर में पूर्व में बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल और एसआरएस मॉल में स्थित कैफों और रेस्टोरेंटों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम और स्थानीय पुलिस के द्वारा समय-समय पर अनैतिक कार्य की मिली शिकायतों के मद्देनजर और छापेमारी अभियान चलाया जा चुका है। बावजूद इसके पुलिस को समय-समय पर इन कैफों और रेस्टोरेंटों में अनैतिक कार्य करवाये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी के मद्देनजर आज रुद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम काशीपुर के एसआरएस मॉल पहुंची और वहां से पिछले कुछ समय से लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर छापेमारी की। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही मुखबिरी के चलते कैफे रैस्टोरेंट स्वामी कैफे बंद कर चले गए। इस बीच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट इंचार्ज बसंती आर्य ने मॉल के मैनेजर और मॉल के स्वामी से वार्ता कर उनसे कैफे संचालको से कैफों रेस्टोरेंटों में पारदर्शिता अपनाए जाने की हिदायत देने को कहा। मीडिया से बात करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट इंचार्ज बसंती आर्य ने कहा कि पिछले काफी समय से एसआरएस मॉल में स्थित कैफे रेस्टोरेंट इसकी आड़ में अनैतिक कार्य करवाये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिससे यहां परिवार के साथ खरीददारी करने आने वाले लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही थी। जिस पर यह छापेमारी की गई है। यहां स्थित चारों कैफे बंद मिले हैं। मैनेजर को इस बावत बता दिया गया है कि कैफे संचालकों से एसओपी का पूरी तरह से पालन करवाया जाए। गेट पर शीशे पर से फ्लेक्सी हटवाने की बात कही।

इससे पहले टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शहर के मुख्य बाजार में नाबालिग बच्चों से काम करवाने वालों के के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत टीम कोतवाली से होते हुए मुख्य बाजार, डॉक्टर लाइन सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग पर दुकानों, ठेलों, खोखों आदि का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दुकानों, ठेलों, ढाबों आदि पर काम करने वाले नाबालिको के खिलाफ चेकिंग की। इस दौरान टीम के साथ श्रम प्रवर्तन अधिकारी भी मौजूद रहे। चेकिंग के दौरान टीम इंचार्ज बसन्ती आर्य ने बाजार में दुकानों, ठेलों, ढाबों के स्वामियों से अपने यहां नाबालिगों से कार्य न कराने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान टीम में बसन्ती आर्य के अलावा कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, रेखा टम्टा, ज्योति अरोरा आदि मौजूद रहे।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य द्वारा , श्रम प्रवर्तन अधिकारी निरीक्षक मीनाक्षी भट्ट,खटीमा सितारगंज तथा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य पुष्पा पानू , अजय जोशी शिक्षा विभाग से श्री राकेश सुमन और चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर इमरान के तथा सितारगंज पुलिस टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बाल श्रम जागरूकता व चिन्हीकरण को लेकर अभियान चलाया गया। अभियान में दुकानदारों, ढाबा ,रेस्टोरेंट, होटल मॉल के मालिक व संचालको आदि को बाल श्रम को लेकर जागरुक किया गया तथा बताया गया कि बाल श्रम अपराध है, जिसके तहत जुर्माना, सजा व दोनों का प्राविधान है। बच्चे को कार्य पर लगाने से वे भटक जाते हैं और शिक्षा के प्रति उनका लगाव कम होने लगता है। अभियान के दौरान सितारगंज क्षेत्र में 05 बच्चों को बाल श्रम करते हुए पाया गया जिनकी काउंसलिंग चाइल्ड वेलफेयर कमेटी द्वारा मौके पर परिजनों को बुलाकर की गई। भविष्य में इस प्रकार से पुनः बाल श्रम करते पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध भी अवगत कराया गया ।एंटी ह्यूमन टैफिकिंग टीम प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा बताया कि बाल श्रम समाज के लिए हितकर नहीं है। बच्चों से कार्य कराने पर उनके भविष्य पर कुप्रभाव पड़ता है। बाल श्रम कानूनी रूप से जुर्म है। किसी भी प्रतिष्ठान या दुकान पर बच्चों के द्वारा कार्य करने की सूचना आप चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दे सकते है । साथ ही चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में विस्तृत रूप में सभी को जागरुक किया। टास्क फोर्स टीम ने बालश्रम कानून व सजा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट, एंटी ह्यूमन टैफिकिंग से प्रभारी बसन्ती आर्य, महिला कांस्टेबल रेखा टम्टा,ममता मेहरा, चाइल्ड लाइन टीम मेंबर इमरान अंसारी , व चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के श्री अजय जोशी श्रीमती पुष्पा पानू , से श्री राकेश सुमन, वह फरहद खानआदि उपस्थित रहे।