January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

काशीपुर में कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन,मरीजों को बांटे फल

काशीपुर में आज रामनगर रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय में समस्त कांग्रेस जनों द्वारा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देशानुसार अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष पर राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किए गए इस दौरान कांग्रेस जनों ने राहुल गांधी की दीर्घायु की कामना की।कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि आज आदरणीय राहुल गांधी का जन्मदिन है।इस उपलक्ष पर हम सभी कांग्रेस जन एकजुट होकर उनके जन्मदिन पर राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण कर कौमी एकता अमन चैन भाईचारे के साथ जन्मदिन मना रहे हैं। बताया कि राहुल गांधी के द्वारा ही भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित हुई कांग्रेस का एक ही नारा है कौमी एकता जिंदाबाद इस दौरान फल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी अरुण चौहान, महानगर काशीपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह, अलका पाल,संजय चतुर्वेदी इंदूमान, संदीप सहगल एडवोकेट, आशीष अरोरा बॉर्बी, अर्पित मेहरोत्रा,एन सी बाबा, विनोद कुमार होंडा, शाह आलम, अजीता शर्मा, डा0 अशफाक हुसैन, माजिद अली, इलियास माहिगीर,अफसर अली,कमल गुजराल हनीफ गुड्डू आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे

राहुल गांधी को मिल रहीं जन्मदिन की बधाईयां, मुशर्रफ हुसैन ने बताया लाखों लोगों की आवाज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पार्टी के तमाम नेताओं की तरफ से उन्हें बधाई संदेश दिए जा रहे हैं. काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने भी राहुल को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए. उन्होंने कहा कि उनका साहस काफी सराहनीय है और वो लगातार सच बोलना जारी रखें.राहुल गांधी को एक निडर नेता बताया गया है.

काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने की राहुल की तारीफ
काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने ट्विटर पर लिखा, “राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई… संवैधानिक मूल्यों के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और विपरीत परिस्थितियों में आपका साहस काफी सराहनीय है. आप करुणा और सद्भाव का संदेश फैलाते हुए सत्ता के लिए सच बोलना जारी रखें और लाखों भारतीयों की आवाज बनें.”