January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

काशीपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट).ब्रांडेड कंपनियों का नकली सीमेंट बनाने की एक फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए नकली सीमेंट के करीब 1250 कट्टे तथा अलग-अलग कंपनियों के 1250 नकली खाली कट्टे बरामद किए हैं इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि कंपनी का स्वामी फरार बताया जा रहा है।नकली सीमेंट की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि नकली सीमेंट बनाए जाने से संबंधित कुछ दिनों से सूचनाएं प्राप्त हो रही थी बीती रात्रि मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड एसटीएफ व कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन के तहत कार्यवाही करते हुए आज प्रातः तड़के काशीपुर क्षेत्र से एक नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी कर एक व्यक्ति की गिरफ्तार किया है तथा फैक्ट्री से अलग-अलग ब्रांडो की 1250 सीमेंट से भरी बोरियां, 1200 खाली कट्टे तथा नकली सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। एसटीएफ व कोतवाली काशीपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में उत्तराखंड एसटीएफ ने काशीपुर में किया नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया उन्होंने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में चोरी छुपे एक नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी जिस पर टीम के द्वारा काशीपुर के टांडा उज्जैन क्षेत्र में एक बड़े गोदाम में छापामारी की गई इस दौरान एक नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित होती पाई गई।
फैक्ट्री परिसर से दो ट्रक नकली सीमेंट से भरे हुए तथा फैक्ट्री के अंदर से भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांडो का नकली सीमेंट व खाली कट्टे तथा नकली सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद हुए मौके से एक व्यक्ति कमल सागर को गिरफ्तार किया गया जिसकी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि इस फैक्ट्री का असली मालिक वसीम पुत्र मेहंदी हसन निवासी पत्थर खेड़ा थाना भोट जिला रामपुर है। और वह वसीम का मुंशी है जो यहां का काम देखता है।मौके पर आई अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारी संजय शर्मा द्वारा फैक्ट्री का अवलोकन कर बताया कि जिन कट्टों में हमारी कंपनी अल्ट्राटेक का नाम अंकित है वह कट्टे डुप्लीकेट तरीके से छपवाए गए हैं। इन कट्टों में जो बैच नंबर व एमआरपी अंकित है वह स्पष्ट नहीं है और भिन्न है। जबकि असली सिमेंट कंपनी के जो कट्ठे होते हैं उनके बैच नंबर वह एमआरपी स्पष्ट पढ़ने में आते हैं। हमारी कंपनी के कहों में बैच नंबर व एमआरपी लेजर डॉटेड तरीके से कट्टों में अंकित कराया जाता है।उसके ऊपर उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में नकली सीमेंट की फैक्ट्री चलाने के कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है वसीम की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस द्वारा अभियुक्त गणों के विरुद्ध एक मुकदमा अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी, धारा 63,65 कॉपीराइट एक्ट 1957धारा 102, 104 ट्रेडमार्क एक्ट 1999 के तहत कोतवाली काशीपुर में दर्ज कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
कमल सागर पुत्र छोटे सागर निवासी ग्राम उझहरी पो० टोनरिया थाना नगरी जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।

बरामद माल का विवरण-
1.1250 नकली सीमेंट के कट्टे (अल्ट्राटेक, एसीसी)
2.1200 नकली सीमेंट के खाली कट्टे (अल्ट्राटेक, बांगर, मॉयसम)

नकली सीमेंट बनाने के उपकरण

वाहन ट्रक संख्या UK06 CB 2980 व वाहन कैंटर संख्या UP22 AT 26261