बाजपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)कोसी नदी स्थित रेलवे के पुल के नीचे से जबरन अवैध रूप से खनन करने वाले स्थानीय एवं यूपी के खनन माफियाओं द्वारा रास्ता बनाया गया।मुकंदपुर के ग्रामीणों के विरोध के चलते एसडीएम राकेश चंद तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट काशीपुर तहसीलदार युसूफ अली सहित चकबंदी लेखपालो द्वारा इस रास्ते को जेसीबी से खुदवा कर बंद 5 बार कराया था।अधिकारी द्वारा बंद कराए गए रास्ते को खनन माफियाओं द्वारा खोलकर अवैध रूप से ओवरलोडिंग खनन किया जा रहा है।जिसकी वजह से मुकंदपुर के ग्रामीणों एवं गुरुद्वारा सहित फसलों को धूल मिट्टी एवं खनन के भरे ओवरलोड वाहनों से नुकसान पहुंच रहा है। वही मुकुंदपुर के किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा डीएम युगल किशोर पंत को शिकायती पत्र देकर खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं द्वारा जबरन बनाए गए रास्ते को बंद करने की मांग को लेकर शिकायती पत्र सौंपा है।जिस पर डीएम युगल किशोर पंत द्वारा तत्काल प्रभाव से स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया है रास्ता तुरंत बंद किया जाए खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। मुकंदपुर के ग्रामीणों द्वारा लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ समय-समय पर आंदोलन किया जा रहा है रास्ते को बंद करने की मांग को लेकर कई बार खनन माफियाओं और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़पें हुई हैं खनन माफियाओं द्वारा जबरन बनाए गए अवैध रूप से रास्ते को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।वही ग्रामीणों ने थाना आईटीआई पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया जब भी पुलिस को शिकायत की जाती है पुलिस खनन माफियाओं के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं करती जिसकी वजह से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।डीएम के निर्देश पर खनन टीम काशीपुर तहसीलदार युसूफ अली बाजपुर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने चकबंदी लेखपालों को साथ लेकर जेसीबी मशीन से खोले गए रास्ते को गहरे खड्डे कर बंद कर दिया गया।इस मौके पर बलवंत सिंह,दर्शन सिंह,जागीर सिंह,दारा सिंह,बलविंदर सिंह,अमनदीप सिंह,निर्मल सिंह, काला सिंह,अंग्रेज सिंह आदि मौजूद थे
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी