January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे तीन लोग काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

काशीपुर।जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर पुलिस को निर्देशित किया कि अपराधिक किस्म के व्यक्तियों और अवैध असलहो पर पैनी नजर रखी जाए। इसी क्रम में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और इसी के साथ ही मकानों का सत्यापन भी किया गया, जिसमें चेकिंग के दौरान पुलिस को तीन संदिग्ध लोग नजर आए, जिनको पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते तीनों को धर दबोचा। प्रतीत हो रहा था कि यह तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। आज कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि यह लोग बैंकों की और अन्य लोगों की रेकी करते हैं और मौका पाते ही घटना को अंजाम दे देते हैं। पूछताछ के दौरान इन तीनों अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमश हरमन सिंह कलार निवासी प्रकाश सिटी थाना आईटीआई काशीपुर, दूसरे ने अपना नाम मनीषा आर्य निवासी किशन कोटली थाना कालाढूंगी और तीसरे ने अपना नाम तरण कुमार निवासी किशन कोटली कालाढूंगी बताया इन तीनों लोगों ने बताया कि वह किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसको पुलिस ने समय रहते दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से 2 कार, एक पिस्टल समेत तीन तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं पुलिस ने आज तीनों का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस इनके अपराधिक इतिहास खंगालने में भी जुड़ी हुई है, इनके दो साथी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं जिनको पुलिस बहुत सरगर्मी से तलाश कर रही है ।