काशीपुर : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव जितेन्द्र सरस्वती ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। अवैध खनन माफियाओं का बोलबाला पूरे प्रदेश में तांडव कर रहा है, पीसीसी सचिव सरस्वती ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए तंज कसा कसा की मुख्यमंत्री जी की नाक के नीचे कई अधिकारी खुलेआम माफियाओं और तस्करों को संरक्षण दे रहे हैं। प्रदेश की महिला शक्ति भी आज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है । बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड को भाजपा सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। यह दुर्भाग्य का विषय है, कि जंतर-मंतर पर धरने देने वाली महिला पहलवानों के द्वारा जब गंगा में अपने में मेडल को प्रवाहित करने के लिए आना पड़ा तो उत्तराखंड सरकार का कोई भी मंत्री, अधिकारी यहां तक कि पुलिस विभाग के अधिकारी तक भी उपस्थित नहीं थे। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के शासनकाल में नौकरशाही बेलगाम हो गई है। जब कोई फिल्म स्टार उत्तराखंड आता है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री जी उनके साथ फोटो खिंचवाने में गौरव महसूस करते हैं। वहीं दूसरी ओर जब अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान अपने मैडल को गंगा में प्रवाहित करने के लिए आती हैं, तो कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहां उपस्थित नहीं होता। आखिर क्यों ? भाजपा बताएं कि राज्य सरकार का बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, खनन माफिया, अघोषित विद्युत कटौती, बेरोजगारी जैसे विषय पर आखिर एजेंडा क्या है? कांग्रेस भाजपा की हठधर्मिता और तानाशाही के खिलाफ सदन से सड़क तक विरोध करती रहेगी।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!