
काशीपुर : वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री व पीसीसी सदस्य अलका पाल ने कहा कि जिस तरह से नई संसद के उद्घाटन के समय भाजपा सरकार के इशारे पर महिला पहलवानों के साथ पुलिस ने जमकर तांडव किया, वह देश की नारी शक्ति को शर्मसार करने वाला था,उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवानों को आज अफसोस हो रहा होगा कि जिस तिरंगे के लिए उन्होंने अपनी सारी ताकत लगा दी, उसी सरकार के नुमाइंदे आज सड़कों पर उनके साथ बदसलूकी कर रहे हैं। नारी शक्ति का अपमान करने बाली भाजपा सरकार को इस बात का जवाब देना होगा कि आखिर कौन से कारण है कि अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों के विषय पर देश के प्रधानमंत्री और देश के खेल मंत्री खामोश है ।वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर क्यों देश की कोई भी महिला मंत्री महिला पहलवानों से मिलने उनके पास नहीं गई, जबकि एक नारी को दूसरी नारी के प्रति हमदर्दी होना स्वाभाविक है, क्या भाजपा सरकार में बैठी हुई महिला नेत्रीयों का दिल सड़कों पर मचलती हुई महिला पहलवानों की स्थिति देखकर व्याकुल नहीं हुए। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जिस प्रकार से महिला पहलवानों के धरने पर पहुंचकर उनकी बात सुनी, क्या भाजपा सरकार में बैठी हुई केंद्रीय स्तर की महिला मंत्रियों का फर्ज नहीं है कि वह वास्तविकता को सामने रखें । कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह पर भाजपा सरकार और उसके उनके मंत्रियों की खामोशी चोर की दाढ़ी में तिनका की तरफ इशारा करता है। कांग्रेश राष्ट्र की नारी शक्ति के साथ सम्मान के साथ खड़ी है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन