February 23, 2025

अब से मात्र 5 घंटे के बाद, हरीश रावत काशीपुर में कांग्रेस से जुड़िए यात्रा प्रारंभ करेंगे

कांग्रेस से जुड़िए यात्रा प्रारंभ करेंगे हरीश रावत
काशीपुर।हरीश रावत के मुताबिक अब वो केंद्रीय राजनीति के बजाय उत्तराखंड में ज्यादा सक्रिय, जिलों पर खासकर फोकस करेंगे। साथ ही पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस से जुड़िये यात्रा करेंगे।लोगों से संवाद करेंगे। इससे के जरिए वो जनता का कर्ज उतारने का प्रयास करेंगे। फोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि वह डोईवाला पहुंच चुके हैं