
काशीपुर।उधारी की रकम देने के लिए बुलाकर कुछ लोगों ने एक युवक से मारपीट की और उससे 13 हजार की नकदी और बुलेट मोटरसाइकिल छीन ली आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी पुलिस को दी तहरीर में जसपुर खुर्द कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी रूप सिंह ने कहा है कि एक व्यक्ति पर उसकी उधारी चली आ रही है उक्त व्यक्ति ने रकम देने के लिए उसे कॉल की मदान बिस्कुट वाली गली में बुलाया वहां पहले से मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसके सिर और हाथ में चोट आई आरोप है कि हमलावरों ने उसकी बुलेट मोटरसाइकिल और 13 हजार की नकदी छीन ली, तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है,

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!