January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

पधान आयरन प्रतिष्ठान की जोरदार ओपनिंग,नवनिर्मित रिहायशी मकान व दुकानों के निर्माण का सभी सामान अब मिलेगा एक ही छत के नीचे

काशीपुर।नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में बन रहे रिहायशी मकानों दुकानों के लिए एक गड़ीनेगी रोड स्थित बैलजुड़ी में पधान आयरन नाम से नवनिर्मित प्रतिष्ठान का शुभारंभ नगर पंचायत ढकिया से नवनियुक्त चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन,ओनर हाजी हाकम अली एंव, ग्राम प्रधान सरफराज चौधरी ने संयुक्त रूप से किया गया,इस मौके पर पधान आयरन्स के प्रोपराईटर हासिम पधान ने बताया कि उनके यहां सरिया, एंगल, पाइप, गार्डन, चैनल, जस्ती, कलर चादर,पत्ती लोहे के सभी सामान के अलावा सीमेंट, इलैक्ट्रोनिक्स का सामान हार्डवेयर,पेंट,सेनेट्री एंगिल का सामान उपलब्ध है उन्होंने बताया कि पधान आयरन्स से नवनिर्मित भवन के लिए एक ही छत के नीचे सभी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है हासिम ने बताया कि पधान कॉम्पलेक्स निकट टावर के पास गड़ीनेगी रोड बैलजुड़ी में उनके द्वारा क्षेत्र में बढ़ रही मांग को देखते हुए पधान आयरन्स नाम से प्रतिष्ठान खोला गया है अब क्षेत्र क्षेत्रवासियों को नवनिर्मित भवन के लिए सभी समान उचित दामों पर उपलब्ध कराया जा रहा है,उन्होंने बताया कि उनके यहाँ बोरिंग की सुविधा के साथ फर्नीचर इलैक्ट्रोनिक,रस्सती प्लास्टिक व शटर का समस्त सामान भी उपलब्ध है,
इस मौके पर ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खाँ,बसपा नेता मौ.आसिम,याकूब सैफी जिला पंचायत सदस्य, दानिश चौधरी जिला पंचायत सदस्य,डॉ. युनूस चौधरी आप नेता, नदीम चौधरी, अफजाल चौधरी,इकराम रजा,इमरान,मेहराज,हाफिज कासिफ,इदरीश पधान,शमशाद पधान,मेहताब पधान, हाजी फिरासत,शमशुद्दीन, शाहनवाज खान, रोहित चौधरी, इमरान हुसैन,अफजाल सादिक चौधरी,इमरान चौधरी,इकराम चौधरी,इकबाल अहमद,लियाकत अली,महबूब चौधरी,आदि गणमान्य लोग मौजूद थे