
काशीपुर : वरिष्ठ कांग्रेसी एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेन्द्र सरस्वती ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को ऐतिहासिक बहुमत देकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों का जवाब दे दिया। पहले हिमाचल और अब कर्नाटका इस बात का सबूत है, कि अब जनता को श्रीराम, मां गंगा और हनुमान के नाम पर बहलाया नहीं जा सकता।
पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि कर्नाटक में जिस प्रकार से 40% कमीशन वाली सरकार का बोलबाला था, जनता विकास कार्यों के लिए तरस रही थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी के कुशल चुनाव प्रबंधन ने 40% कमीशन वाली सरकार को उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । जनता अब धार्मिक मुद्दों से लुभाई नहीं जा सकती। पीसीसी सचिव सरस्वती ने दावा किया कि हिमाचल के बाद अब कर्नाटक की बदलाव की हवा पूरे देश में चलेगी। उत्तराखंड में भी आगामी 2023 के निकाय चुनाव और लोकसभा चुनावों में जनता भाजपा को उखाड़ फेंक देगी। भगवान बजरंगबली के सहारे सत्ता पाने की कोशिश कर रही लेकिन भाजपा को भगवान बजरंगबली ने ही उखाड़ दिया।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन