January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

छावनी चिल्ड्रन एकेडमी सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्र हुसैन खान ने किया काशीपुर का नाम रोशन

काशीपुर, सीबीएसई बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। बेहतर प्रदर्शन कर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

छावनी चिल्ड्रन एकेडमी सीबीएसई बोर्ड के कॉमर्स साइट कक्षा 12वीं के छात्र हुसैन खान ने 81% प्रतिशत अक प्राप्त किये है।माता-पिता और स्कूल,काशीपुर का नाम रोशन किया है. कामयाबी पर अभिभावकों का सिर जहां गर्व से ऊंचा हो गया है, वहीं स्कूलों में भी खुशियां छाई हैं। हुसैन खान ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को अपनी इस कामयाबी का श्रेय दिया। ओर बधाइयों का सिलसिला चला तो सोशल मीडिया पर इस सफलता को साझा करने में न तो मां पिता पीछे रहे और ना ही स्कूल प्रबंधन। साल भर की मेहनत का फल पाकर विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के साथ बड़ों का आशीर्वाद लिया। सफल होने वाले छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया गया। खुशी और जश्न का ये सिलसिला चलता रहा।