काशीपुर, सीबीएसई बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। बेहतर प्रदर्शन कर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
समर स्टडी हॉल स्कूल कुंडेश्वरी कला संकाय की छात्रा रागिनी दसौनी 99.4 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, खुशी कन्याल 98 द्वितीय, शंकरी पांडे ने 97.6 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय अध्यक्ष मुक्ता सिंह, प्रधानाचार्य अनुज भाटिया, सचिव अनुराग सिंह, दीपाली सिंह, शशांक सिंह आदि ने बधाई दी।
मारिया अस्सुम्प्ता सीनियर सेकंडरी विद्यालय काशीपुर के प्रधानाचार्य फ़्रदर विवियन फर्नांडीस ने बताया कि कक्षा 10 के छात्र मौ,जैद हसन ने 96.8 प्रतिशत अक प्राप्त किये है।माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है.इन टॉपर्स की कामयाबी पर अभिभावकों का सिर जहां गर्व से ऊंचा हो गया है, वहीं स्कूलों में भी खुशियां छाई हैं। मौ,जैद ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को अपनी इस कामयाबी का श्रेय दिया।मौ.जैद ने बताया कि वह डाक्टर बनना चाहता है उसका सपना है मैं डॉक्टर बनकर गरीब मजलूमो की सेवा करू उसका एक भाई और एक बहन भी डॉक्टर की पढ़ाई पढ़ रहे है आपको बताते चले कि मौ, जैद के पिता डॉ.मौ,हसन नूरी काशीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य भी वर्तमान में है उन्होंने भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं10 वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।जिन्होंने सीबीएसई कक्षा 12 वीं 10 वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है। कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के लिए मुझे इन युवाओं पर गर्व है। मैं उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी युवाओं की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बधाई देता हूं।’’
उत्तराखंड बोर्ड के सदस्य डॉ. मौहम्मद हसन नूरी परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप सफलता हासिल करने में विफल रहे छात्रों की भी हौसला अफजाई की।
उत्तराखंड बोर्ड के सदस्य डॉ. मौहम्मद हसन नूरी ने कहां कि ‘मैं उन प्रतिभाशाली युवाओं को बताना चाहूंगा, जिन्हें लगता है कि वे 12वीं,10 वीं,कक्षा की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। आपके पास आने वाले समय में आगे देखने के लिए बहुत कुछ है। एक परीक्षा आपको परिभाषित नहीं करती है। उन क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का उपयोग करें, जिन्हें लेकर आपके मन में जज्बा हो। आप चमक जाएंगे!’’
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की छात्रा जेसिका कौर ने 99.2, गार्गी बाठला ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। एमडी आकर्ष अग्रवाल, को-एमडी रिशिता सक्सेना अग्रवाल, प्रधानाचार्य मधुमिता बैनर्जी, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने उन्हें बधाई दी। द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल के छात्र सत्यम मित्तल ने 97.4, शिवम अरोरा ने 96.2, गुरमनजोत कौर ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल चेयरमैन नीरज कपूर, डायरेक्टर वसूधा कपूर, प्रधानाचार्य प्रतीक गोयल ने उन्हें बधाई दी।
एलएस स्कूल की स्नेहा बिष्ट ने 96.6, समृद्धि सिंह 96.2, वरदान गुप्ता 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्रबंधक ऋतु भल्ला, पंकज भल्ला, रोहित भल्ला, प्रधानाचार्य शिखा गौतम ने बधाई दी। आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर की प्रधानाचार्य मालिनी शर्मा ने बताया कि ईशा बिष्ट 96.2, तनीषा जीना 94.8, मेधा पांडेय 94.4 फीसदी अंक प्राप्त किए है। डीपीएस स्कूल कक्षा 12 विज्ञान संकाय की सुगंधा तिवारी ने 97, मोनाल बिष्ट ने 95.25, कृष्णा वर्धन रावत ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय प्रो. वीसी गुरदयाल सिंह सैनी, प्रबंधक हरप्रीत सैनी, प्रधानाचार्य पूजा शर्मा ने बधाई दी। केंद्रीय विद्यालय प्रधानाचार्य चेतन अरोरा ने बताया कि विज्ञान वर्ग के छात्र हर्ष चौहान ने 94.6, निखिल शर्मा ने 93, पलक बिष्ट ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। साई पब्लिक स्कूल के छात्र शिवम मिश्रा ने 94.8, अंशिका बिष्ट ने 93.6, कार्तिक देवली 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
स्कूल प्रबंधक कैलाश चंद्र गहतोड़ी, शशांक गहतोड़ी, प्रधानाचार्य सौम्या बैनर्जी, प्रशासनिक अधिकारी मनोज ऐरी आदि ने मेधावियों को बधाई दी। डीएवी प्रधानाचार्य डॉ. मनीष गोयल ने बताया कि कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के छात्र आदित्य कुमार ने 95.6, दीक्षा चौहान ने 91.4, करन ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। केपीसी स्कूल विज्ञान वर्ग के छात्र शिवम शर्मा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। चेयरमैन अनिल कुमार सक्सेना ने मेधावियों को बधाई दी।
शिवालिक होली माउंट एकेडमी प्रबंध निदेशक बीबी भट्ट और प्रधानाचार्य कवींद्र सिंह ने बताया कि पलक चौधरी 95.6, हिमांशु बिष्ट 95.2, रोनीत अरोरा 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। औरिसन स्कॉलास्टिका स्कूल कुंडेश्वरी विद्यालय प्रबंधिका उमा वात्सल्य, प्रधानाचार्य आशीष पांडा ने बताया कि छात्रा सिद्धि सिंह और ममता नेगी ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया।
ओर बधाइयों का सिलसिला चला तो सोशल मीडिया पर इस सफलता को साझा करने में न तो मां पिता पीछे रहे और ना ही स्कूल प्रबंधन। साल भर की मेहनत का फल पाकर विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के साथ बड़ों का आशीर्वाद लिया। सफल होने वाले छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया गया। खुशी और जश्न का ये सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान अलका पाल को पर्यवेक्षक बनाया
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा