काशीपुर :(आरिफ खान)बरेली से लाकर बेची जा रही स्मैक के साथ दो युवकों को कुण्डा थाना पुलिस की टीम ने दबोचने में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रेकडाउन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में वृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान पुराना ढेला पुल काशीपुर मुरादाबाद रोड के पास से दानिश आलम पुत्र मौ. हनीफ निवासी शमशुद्दीन चेयरमैन वाली गली वार्ड नंबर-7 लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर को एक प्लास्टिक की पन्नी में 5.21 ग्राम अवैध स्मैक तथा आमिर पुत्र मौ. हनीफ निवासी रहमत शाह बाबा की जारत के पास अल्ली खां काशीपुर को एक प्लास्टिक की पन्नी में 5.26 ग्राम अवैध स्मैक तथा अवैध स्मैक परिवहन में प्रयुक्त बाइक संख्या UK06-KA-0928 हीरो स्पलैण्डर प्रो के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीओ वंदना वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने उक्त स्मैक बरेली से लाना तथा उक्त व्यक्ति का नाम पते की जानकारी नहीं होना बताया। साथ ही बताया कि वह दोनों खुद भी स्मैक पीने के आदी हैं तथा बरेली से सस्ते दाम में स्मैक खरीदकर काशीपुर व कुण्डा क्षेत्र में महंगे दाम में बेचकर मुनाफा कमाते हैं और अपने स्मैक पीने का खर्चा चलाते हैं। सीओ ने बताया कि दोनों के विरुद्ध थाना कुण्डा में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। साथ ही कहा कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कुण्डा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल,
उपनिरीक्षक मनोहर चन्द्र, कां. नरेश चौहान, कैलाश काला व त्रिलोक सिंह शामिल थे।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी